Story Content
इंग्लैण्ड के हीथ्रो हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते हुए एक हवाईजहाज़ दुर्घटना ग्रस्त होने बच गया. जिस वक्त पायलट लैंड करने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त वहाँ आये कोरी तूफान के कारण 144 किमी प्रति घंटे की हवा चल रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में झूमते हुए जैसे ही विमान का पहिया स्थल को छूता है उसका संतुलन बिगड़ जाता है. पायलट सूझबूझ से विमान को संभालते हुए दोबारा कोशिश करता है खैर इस बार लैंडिंग तो सही होती है लेकिन पहियों के जमीन छूते ही धुआँ निकलने लगता है.
यह भी पढ़ेंHoroscope 2 February 2022: इन राशि वाले लोगों को होगा व्यापार में बड़ा लाभ, बस करना होगा ये काम




Comments
Add a Comment:
No comments available.