Story Content
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अरमान कोहली के ऊपर एमसीबी का खतरा मंडराया दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी इन दिनों काफी सक्रिय चल रही है और आए दिन अभिनेताओं के घर में लगातार छापेमारी कर रही है. अब एनसीबी की टीम ने अभिनेता और रियलिटी शो बिग बॉस में पॉपुलर पूर्व कंटेस्टेंट रहे अरमान कोहली के मुंबई के जुहू वाले घर पर शनिवार को छापा मारा है एनसीबी की टीम एक्टर के घर में छानबीन में लगी हुई है. जहां से नारकोटिक्स की टीम ने कुछ मात्रा में ड्रग्स जप्त किया है.
नारकोटिक टीम के द्वारा यह छापा तब मारा गया जब एक ड्रग पेडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि यह ड्रग पेडलर बहुत सारे टीवी और फिल्मी दुनिया के चर्चित लोगों को ड्रग्स बेचा है. पेडलर से पूछताछ के दौरान अरमान कोहली के बारे में कुछ पता लगने पर नारकोटिक्स वालों ने उनके घर पर छापा मारा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अभियान नसीबी के द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी निगरानी समीर वानखेडे कर रहे हैं.
इस ऑपरेशन के दौरान शनिवार को मुंबई के 15 और जगह पर छापा मारा गया और अभी भी छापामारी जारी है. अरमान कोहली इससे पहले भी कई मामलों मे फस चुके है, कभी अपनी प्रेमिका के चक्कर में तो कभी किसी और चीज को लेकर. वहीआपको बता दें, अरमान कोहली एक जाने-माने कलाकार हैं जोकि पहले जानी दुश्मन और प्रेम रतन धन पायो जैसी चर्चित मूवी में अभिनय किया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.