मकर संक्रांति से पहले बड़ा फैसला, गंगा स्नान पर पाबंदी, कोरोना बना वजह

हरिद्वार जिलाधिकारी ने कोविड19 के बढ़ते मामलो के मद्देनज़र मकर संक्रांति स्नान पर रोक लगा दी है. सोमवार शाम को जारी हुए फरमान में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने निर्देश दिए हैं

  • 786
  • 0

हरिद्वार जिलाधिकारी ने कोविड19 के बढ़ते मामलो के मद्देनज़र मकर संक्रांति स्नान पर रोक लगा दी है. सोमवार शाम को जारी हुए फरमान में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने निर्देश दिए हैं कि बाहरी जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को 14 जनवरी को स्नान की अनुमति नहीं होगी. सिर्फ प्रदेश के लोग ही इस दिन गंगा में डुबकी लगा पाएंगे.बढ़ते मामलों के बीच कही पर गंगा डुबकी को ही रोका जा रहा है तो कही पर कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. गैर राज्यों और किन्हीं और जिलों से आने वाले भक्तों को भी स्नान की अनुमति नहीं मिल पायेगी. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम स्नान के रूप में इकट्ठा ना हो इसी लिये मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगाई गई है .

 ये भी पढ़े :यूपी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 11 जनवरी, 2022 मंगलवार को कोरोना के नए पॉजिटिव केस कहां पाए गए और नए दिशा-निर्देश कहां जारी किए गए?

ऋषिकेश, प्रयागराज, गढ़मुक्तेश्वर, बनारस इत्यादि जिलों में भी गाइडलाइन बनाई गई है कहीं पूर्ण रूप से तो कहीं आंशिक छूट के साथ पाबंदी लगाई गई है . भक्तों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है कि एक जगह पर भीड़ भाड़ ना लगायें.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT