बिहार के इंस्पेक्टर को पश्चिम बंगाल में मार डाला

पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे.

  • 1725
  • 0

पश्चिम बंगाल में बिहार (Bihar) के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे, लेकिन तभी वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मार डाला.

(ये भी पढ़े:104 वर्षीय बुजुर्ग ने दूसरी बार कोरोना को दी मात, अस्पताल कर्मियों ने बढ़ाया उत्साह)

गांव वालों ने हमला करके कर दी हत्या

बता दें  बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव का है इस गांव में एर वॉन्टेड अपराधी छिपा था, जिसे पकड़ने बिहार के किशनगंज के थानेदार अश्वनी कुमार थे, लेकिन  उन पर गांव वालों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

(ये भी पढ़े:IAS बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है ये सिक्योरिटी गार्ड, हमारे लिए प्रेरणा से कम नहीं)

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की ये घटना है. दरअसल किशनगंज की सीमा बंगाल से लगाती है. बंगाल के पनतापारा गांव में एक वॉन्टेड अपराधी की तलाशी में अश्वनी निकले थे. बताया जा रहा है कि रात में ही अश्वनी कुमार बंगाल के स्थानीय थाने भी पहुंचे. तो वहां थाना प्रभारी ने बोल दिया कि ओडीओ उनके साथ जाएगा. ओडीओ ने बोला कि आप जाइए, हम आते हैं. ऐसे में अश्वनी  कुमार गांव अकेले ही पहुंच गए. इसके बाद गांव वालों ने लाठी, डंडे और पत्थर से  पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. 

फिलहाल अश्वनी कुमार का शव बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में है. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार  सिंह ने पीड़ित परिवार को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT