Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

ब्रिटिश सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ, BBC की डॉक्यूमेंट्री को बताया प्रोपगेंडा वीडियो

बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में आई-टी सर्वे के सवाल पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जवाब देते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 February 2023

BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद कई दिनों से जारी है. अब इस पूरे मामले पर ब्रिटिश सरकार के सांसद का बयान सामने आया है. सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी को लेकर नेता बॉब ब्लैकमैन ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बता दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पर सीएम और फिर पीएम के रूप में हमला करने के साथ-साथ घटिया पत्रकारिता का एक शर्मनाक उदाहरण है. इसे बीबीसी द्वारा कभी भी प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए था.  

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री एक तरह का प्रोपेगेंडा वीडियो है. यह पत्रकारिता का शर्मनाक रूप है जिसमें नरेंद्र मोदी पर हमला किया गया है. यह सच्चाई से बहुत दूर है. इसका प्रसारण बीबीसी द्वारा नहीं किया जाना चाहिए.

बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में सच्चाई को नहीं दिखाया गया 

ब्रिटिश सांसद बॉब  ने कहा कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के कारणों पर विस्तार से नहीं देखा गया. इस तथ्य पर भी ध्यान नहीं दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी दावों की पूरी तरह से जांच की और पाया कि इन दावों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है.

"भाजपा हमारी स्वाभाविक सहयोगी"

बॉब ब्लैकमैन ने कहा, "जहां तक मेरा संबंध है, मैं बहुत लंबे समय से ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी का समर्थक रहा हूं. मैं ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए भाजपा को स्वाभाविक सहयोगी मानता हूं. यूनाइटेड किंगडम में कंजर्वेटिव पार्टी और भारत में भाजपा, यह वह दोस्ती है, जिसकी हम वैल्यू करते हैं."

बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में छापे पर बोले सांसद 

बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में आई-टी सर्वे के सवाल पर ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जवाब देते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. यह सुनिश्चित करना बीबीसी इंडिया का काम है कि वे नियमों का पालन करें. उन्हें आयकर विभाग को सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी भी की गई थी. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.