मुख्यमंत्री पद से कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंच कर कैप्टेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा

  • 1750
  • 0

आजकल राजनीति में काफी उलटफेर देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते ही गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया था और आज खबर आई है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन पहुंच कर कैप्टेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ सिसवां फार्म हाउस से निकलकर सेक्टर दो स्थित अपनी सरकारी आवास पर मीटिंग की. इस मीटिंग में कई मंत्रीगण शामिल थे.



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज ही कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कप्तान अमरिंदर सिंह से इस्तीफा माँगा था. सूत्रों के मुताबिक ये खबर सामने आयी थी कि उन्हें कई दिनों से मुख्यमंत्री पद से हटाने की तैयारी चल रही थी. आज शाम को ये सम्भावना है कि कांग्रेस की विधायक दल नए मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे. नए मुख्यमंत्री पद के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे ऊपर है.


इस्तीफा के बाद कप्तान मिडिया के सामने रूबरू हुए और कहा कि जिस पर आलाकमान को भरोसा है, उसे पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बनाए. मुझे ऐसा लगा कि उन्हें मुझपर भरोसा नहीं है.'' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी भी कांग्रेस में ही हैं और भविष्य में समय आने पर फैसला लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके साथ ये तीसरी बार हुआ है,अब वो अपमानित महसूस कर रहे है. उन्होंने सुबह ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और इसकी जानकारी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को सुबह ही दे दी थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT