Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Chandigarh university:आरोपी लड़की बेच चुकी है अपना पुराना फोन, नए से बनाए थे खुद के 23 VIDEO

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अश्लील वीडियो प्रकरण में आरोपी लड़की सहित उसके दो साथियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब आरोपी लड़की हॉस्टल में आई थी तो उसके पास पुराना मोबाइल फोन था, जिसे वह अब बेच चुकी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 21 September 2022

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वायरल अश्लील वीडियो प्रकरण में आरोपी लड़की के साथियों से पूछताछ के दौरान एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जब आरोपी लड़की यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आई थी. तब उसके पास पुराना फोन था. आरोपी लड़की ने पुराना फोन बेंच दी है. हालांकि पूछताछ में लड़की ने बताया कि, उसे याद नहीं कि उसने  किसको मोबाइल बेची. जिस नए फोन को आरोपी लड़की अभी इस्तेमाल कर रही थी, उस फोन में लड़की के खुद के वीडियो और आरोपी उसके साथी सन्नी मेहता के साथ चैट मिले हैं. इसके अलावा शिमला से गिरफ्तार किए गए आरोपी रंकज और सन्नी  के चार मोबाइल से जुड़े करीब 16 लोगों के मोबाइल का डेटा का रिकवर करने में पुलिस जुटी है. 

फॉरेसिंक लैब में 12 वीडियो डिलीट होने का पता चला

जांच में अभी तक कोई ऐसा वीडियो क्लिप सामने नहीं आया है, जिसमें हॉस्टल के किसी अन्य लड़कियों के आपत्तिजनक क्लिप हों. लड़की के जिस मोबाइल फोन को फॉरेसिंक लैब में भेजा गया है, उसमें 12 वीडियो डिलीट किए गए हैं.  एसआईअी की टीम ने लड़कियों के हॉस्टल पहुंच कर बाथरूम्स का जायजा लिया. यह हॉस्टल पहले लड़कों के लिए बनाया गया था, बाद में इसमें लड़कियों को ठहराया गया था. पुलिस पूछताछ के दौरान लड़की के द्वारा दिए गए बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है, ताकि सबूत के तौर पर इसे अदालत में पेश किया जा सके.

 मैंने केवल खुद की वीडियो बनाई: आरोपी लड़की 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को आरोपी लड़की और इसी यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट से बंद कमरे में पौने तीन घंटे तक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने पूछताछ की है.

 एसआईटी ने आरोपी लड़की से वीडियो के बारे में पूछताछ की, पर उसने रोते हुए एक ही जवाब दिया कि, मैंने केवल अपनी ही वीडियो बनाई और अपने बॉयफ्रेंड सन्नी को भेजी थी. उसने कहा कि मुझे नहीं पता सन्नी ने यह वीडियो आगे किस-किस को भेजी. एसआईटी ने लड़की से पूछा कि अगर उसने दूसरी लड़कियों के वीडियो नहीं बनाए तो हॉस्टल वार्डन के सामने उसने यह क्यों कबूल किया. इस पर आरोपी लड़की कुछ नहीं बोली.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.