Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अरुणाचल प्रदेश में चीन ने बनाया बहुत बड़ा गांव

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में LAC पर एक गांव बनाया है. यह दावा अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में किया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 09 November 2021

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में LAC पर एक गांव बनाया है. यह दावा अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने अरुणाचल के अपर सुबनसिरी जिले में इस गांव का निर्माण किया है. इतना ही नहीं चीन ने यहां सेना की चौकी भी बना ली है.

 ये भी पढ़े:Bhopal: हमीदिया अस्पताल में लगी आग, चिल्ड्रन वार्ड में 4 बच्चों की मौत

पेंटागन की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने विवादित इलाके में एक बहुत बड़ा गांव बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन ने इस इलाके में सालों से सेना की चौकी भी बनाई है. रिपोर्ट में बताया गया कि चीन ने अभी तक इनका निर्माण नहीं किया है.

 ये भी पढ़े:जलवायु परिवर्तन की चपेट में आई ये महिला, इन बीमारियों से भी हैं पीड़ित

सूत्रों ने बताया कि चीन ने इस गांव को उस इलाके में बनाया है जिस पर उसने 6 दशक पहले कब्जा किया था. सूत्रों ने बताया, 'चीन ने इस गांव को उस इलाके में बनाया है जिसे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 1959 में असम राइफल पोस्ट पर कब्जा कर लिया था. अरुणाचल प्रदेश में इसे लोंगजू घटना के नाम से जाना जाता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.