Story Content
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य के 46 जिलों में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. हालांकि 29 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है. राज्य में मंगलवार को 80 नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा सोमवार की तुलना में दोगुना था.
ये भी पढ़ें:- Omicron in India: भारत में ओमिक्रॉन के 781 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़ी
राज्य में सोमवार को 40 संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा 28 मरीज नोएडा में मिले. वहीं गाजियाबाद में 12, लखनऊ में 11, आगरा में 5, मेरठ और मथुरा में 3-3 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, जबकि मुरादाबाद में 8 कोविड पॉजिटिव मिले हैं. यहां पहले भी 2 केस आए थे. अब यहां एक्टिव केस की संख्या 10 हो गई है. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 392 है.
ये भी पढ़ें:- Delhi Yellow Alert: दिल्ली में ओमिक्रॉन का खौफ, सरकार ने लगाया येलो अलर्ट
यूपी में महामारी अधिनियम लागू
28 नए मरीज आने के बाद गौतमबुद्धनगर में कुल संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है. राजधानी लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 69 और गाजियाबाद में 66 है. इस बीच यूपी सरकार ने यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्यपाल ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश जन स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत पत्र जारी किया है. यह घोषणा 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी. राज्य को कोरोना घोषित किया गया था. प्रभावित राज्य. जानकारी के मुताबिक सरकार एक-दो दिन में इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर देगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.