CoviSelf Kit से घर बैठे 15 मिनट में होगा कोविड-19 टेस्ट, Flipkart पर है उपलब्ध

भारत में कोरोना के नए वैरिएंटBF.7 दस्तक दे दी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी भारत में सिर्फ में 5 केस सामने आये हैं. इस वैरिएंट को मिलने के बाद देश में अलर्ट बढ़ गया है. ये वैरिएंट चीन समेत अन्य देशों में तबाही मचा रहा है.

  • 400
  • 0

कोरोना वायरस से दुनिया भर में एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंटBF.7 दस्तक दे दी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी भारत में सिर्फ में 5 केस सामने आये हैं. इस वैरिएंट को मिलने के बाद देश में अलर्ट बढ़ गया है. ये वैरिएंट चीन समेत अन्य देशों में तबाही मचा रहा है. दूसरे देशों में भी कोविड के नए वैरिएंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है. 

15 मिनट में चलेगा पता 

आप घर बैठे कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. इसके लिए आप को एंटीजन टेस्टींग किट की मदद लेनी होगी. इसका उपयोग बड़े ही आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आप माईलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस के बनाए CoviSelf एंटीजन टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से केवल 15 मिनट में ही आपको पता चल जाएगा कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. इसको अभी काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. आप इसे मेडिकल शॉप के अलावा फ्लिपकार्ट पर से भी आर्डर कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- भारत में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में दुनिया में मिले 5.37 लाख केस, ये लक्षण दिखे तो हो जाएं अलर्ट


30 रुपये से भी कम में है उपलब्ध

CoviSelf की एक किट की कीमत 250 रुपये है. लेकिन, फ्लिपकार्ट पर अभी केवल 29 रुपये में इसे लिस्ट किया गया है. हर किट के पैकेट में टेस्टिंग किट के साथ, उसे उपयोग करने की विधि बताने वाला मैनुअल और एक सेफ्टी डिस्पोज बैग दिया जाता है. इससे जांच के बाद इसको सेफली नष्ट किया जा सकता है. 

जानिए सेल्फ टेस्ट किट के बारे में सब कुछ

. घर पर इस्तेमाल होने वाली कोविड-19 टेस्टिंग किट को कोविसेल्फ (CoviSelf) कहते हैं. यह कोविड की पहचान करने के लिए एक रैपिड एंटीजन टेस्ट है. कोविसेल्फ केवल उस व्यक्ति के नाक के नमूने की जांच करता है, जिससे मालूम चलेगा कि व्यक्ति पॉजिटिव है या नेगेटिव.

. आईसीएमआर ने कहा कि आरएटी द्वारा घर पर टेस्ट करने की सलाह केवल उन लोगों को दी जाती है, जिनमें कोई लक्षण दिख रहे हो या वे किसी ऐसे शख्स के नजदीक आए हों, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो.

. CoviSelf किट द्वारा नमूनों का टेस्ट करने के लिए डॉक्टर के किसी प्रिस्क्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है. आइसीएमआर ने कहा कोविसेल्फ टेस्ट 18 साल और उससे अधिक आयु के व्यक्ति नाक के स्वाब नमूनों को खुद ले सकता है.

.CoviSelf किट एक मैनुअल के साथ आता है जिसमें बताया गया है कि कैसे Covid-19 टेस्ट किया जाता है. किट को एक पाउच के अंदर रखा गया है जिसमें नेजल स्वैब, एक एक्सट्रैक्शन ट्यूब और एक टेस्ट कार्ड होता है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT