Cyclone Tauktae पीएम मोदी का गुजरात दौरा, हालातों का लिया जायजा

चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) से हुए नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई दौरा किया.

  • 2900
  • 0

चक्रवात तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) भले ही गुजर गया हो, लेकिन अपने पीछे तबाही के कई निशान छोड़ गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, दमन-दीव में इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात, दमन और दीव के दौरे पर हैं. पीएम मोदी पहले भावनगर पहुंचे हैं. चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाकों का हवाई दौरा किया. पीएम मोदी ने हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अहमदाबाद में समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ेKisan Aandolan में Corona ने दी दस्तक, दो किसानों की हुई मौत


गुजरात, महाराष्ट्र में मचाई तबाही

आपको बता दें कि चक्रवात तौकते ने सबसे पहले महाराष्ट्र में दस्तक दी थी. जहां सोमवार को आया और इस दौरान तेज हवाएं, बारिश हुई. महाराष्ट्र में भी तूफान से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि मुंबई समेत कई इलाकों में कई पेड़ गिर गए.

ये भी पढ़ेMumbai के समंदर में फंसी नाव में 14 शव हुए बरामद, Tauktae से हुई Gujrat-Maharashtra 63 मौतें


दिल्ली-एनसीआर में 'ऑरेंज अलर्ट 

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली में 'ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राजधानी के कुछ इलाकों में ''भारी से ''बेहद भारी बारिश का आशंका जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी में निचले इलाकों में जलभराव, यातायात बाधित होने और कुछ छोटे पौधों के उखड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान तौकते के अवशेष और पश्चिमी विक्षोभ के सम्पर्क के कारण कुछ इलाकों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT