Delhi Weather: अप्रैल में सबसे ज्यादा गर्मी, टूटेगा 64 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में गर्मी बढ़ती ही जा रही है. वहीं विभाग ने यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

  • 579
  • 0

दिल्ली में गर्मी रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही है. अप्रैल के महीने में गर्मी का आतंक जारी है. वहीं विभाग ने यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें:एक ही शरीर से जुड़े दो जुड़वां भाइयों को मिला अलग-अलग पासपोर्ट, देश घूमना चाहते थे दोनों

गर्मी में पारा बढ़ा

आपको बता दें कि, दिल्ली में लू व तपती गर्मी के बीच पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जोकि बीते 52 सालों में दूसरी बार सबसे अधिक गर्म रहा है. इससे पहले 18 अप्रैल 2010 को 43.7 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंचने का रिकॉर्ड रहा था.  विभाग ने भी यलो अलर्ट की चेतावनी जारी करते हुए अगले तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. मिली जानकारी के अनुसार, अगले हफ्ते आंधी-तूफान आने से गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार आज लांच करेगी ई-कामर्स प्लेटफार्म, देश के इन पांच बड़े शहरों से होगी शुरुआत

बाहरी इलाकों में गर्मी बढ़ी

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में पारा चढ़ने के साथ बाहरी इलाकों में गंभीर स्तर की गर्मी रिकॉर्ड की गई है. स्पोर्ट्स कांप्लेक्स इलाका 46 डिग्री सेल्सियस के साथ देशभर में सबसे गर्म इलाका रहा है. इसके अलावा हरियाणा के हिसार में भी पारा 46 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पंजाब का पटियाला 45.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. इसी तरह दिल्ली के पीतमपुरा में 45.2, नजफगढ़ में 45.4, मुंगेशपुर में 45.8, गुरुग्राम में 45.6 व  रिज में 45.1 डिग्री सेल्सियस पारा रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT