Divorce: दुबई किंग शेख राशिद ने अपनी पत्नी को 5500 करोड़ रुपए देकर लिया सबसे महंगा तलाक

कोर्ट ने कहा है कि किंग यह रकम डिवोर्स सेटलमेंट और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए देनी होगी. जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी है राजकुमारी हया.

  • 1006
  • 0

दुबई के किंग मोहम्मद बिन राशिद अल- मकतूम ने अपनी छ:ठी पत्नी राजकुमारी हया को तलाक दे दिया है. ब्रिटेन हाईकोर्ट ने इस तलाक के लिए दुबई किंग को लगभग 5500 करोड़ रुपये राजकुमारी हया को देने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि किंग यह रकम डिवोर्स सेटलमेंट और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए देनी होगी. जॉर्डन के पूर्व राजा हुसैन की बेटी है राजकुमारी हया. 

ये भी पढ़ें:- कोविड-19: वैक्सीन की चार खुराक देने वाला पहला देश बन सकता है इजराइल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह तलाक ब्रिटिश कानुनी का सबसे मंहगा तलाक है.  हाईकोर्ट के जज फिलिप मूर ने कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवाद या फिर अपहरण जैसे खतरों से बचाने व सुरक्षा देने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए. उन्हें ब्रिटेन में सुरक्षा की आवश्यकता पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:- रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' को इस राज्य में किया टैक्स फ्री, अब कम पैसों में उठाएं फिल्म का लुफ्त

हालांकि राजकुमारी हया ने इस तलाक के लिए 14 हजार करोड़ रुपए की मांग की थी. लेकिन वकिलों के अनुसार उन्हें 2500 करोड़ रुपए एकमुश्त मिलेंगे तो वहीं दोनों बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए 2900 करोड़ रुपए सिक्योरिटी के तौर पर बौंक में रखें जाएंगे. 

ये भी पढ़ें:- ओमिक्रॉन द्वारा संचालित तीसरी लहर अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना है, फरवरी में चरम पर: कोविड सुपरमॉडल पैनल

राजकुमारी हया ने 2004 में शेख मोहम्मद से निकाह किया था और 2019 में दुबई छोड़कर इंग्लैड चली गई. फिर उन्होंने अपने पति पर कई सारे आरोप लगाते हुए अपती जान का खतरा भी बताया.      

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT