Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रिलायंस इंफ्रा को पैसे देने में DMRC कर रही देरी, उच्च न्यायलय ने लगाई फटकार

हाई कोर्ट ने डीएमआरसी को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने आपके खिलाफ फैसला सुना ही दिया है तो फिर क्यों आप पैसा का भुगतान करने में विलंब किए जा रहे है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 06 December 2021

रिलायंस इंफ्रा कंपनी को दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन हज़ारों करोड़ों रुपये देने को तैयार है लेकिन फिर भी विवादों का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है. दोनों कंपनियों के बीच अभी तक कितनी देनदारी बनती है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है और इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय 22 दिसंबर को अपना फैसला बता सकता है.

ये भी पढ़ें:-पटना में चलती ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, 3 को लगी गोली

वैसे तो सर्वोच्च न्यायालय डीएमआरसी के खिलाफ फैसला दे चूका है लेकिन रिलायंस इंफ्रा ने इस फैसले को लागू करने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. हाई कोर्ट ने डीएमआरसी को फटकार लगाते हुए कहा है कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने आपके खिलाफ फैसला सुना ही दिया है तो फिर क्यों आप पैसा का भुगतान करने में विलंब किए जा रहे है. इस बात पर डीएमआरसी का कहना है कि उन्हें रकम की गिनती के लिए और वक़्त चाहिए. रिलायंस को 1000 करोड़ तो हम 48 घंटे में चूका दें, लेकिन बची हुई रकम को चुकाने के लिए हमें वक़्त चाहिए.

ये भी पढ़ें:-Faridabad: बदमाशों का बढ़ता खौफ़, बाइक सवार पर किया लोहे के हथौड़े से हमला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस इंफ़्रा ने दिल्ली एक्सप्रेसवे मेट्रो के संचालन के लिए 2008 में एक यूनिट का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था, जिसके बाद 2012 में कुछ धन को लेकर दोनों कंपनियों में आपसी सहमति के कमी की वजह से रिलायंस ने दिल्ली एक्सप्रेस मेट्रो से अपना नाता तोड़ लिया और कथित उलंघन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के  खिलाफ आबृतिओं का केस फाइल कर दिया और टर्मिनेशन फीस देने की मांग की.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे अमरिंदर सिंह, कहा- बोले- हम चुनावी जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं

इसी वर्ष के सितम्बर में सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी के रिलायंस इंफ़्रा को इस केस में जीत दें दी और दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो पर 2800 करोड़ रुपये का हर्ज़ाना ब्याज के साथ भरने को कहा, जिसका मतलब कुल रकम 5800 करोड़ रुपये होते है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.