घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से अचानक 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा के कीमतों के मुताबिक 50 रुपए की वृद्धि हुई है.

  • 755
  • 0

महंगाई ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से अचानक 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. घरेलू रसोई गैस की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा के कीमतों के मुताबिक 50 रुपए की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: मंगलवार में दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा, जानिए क्या कहती हैं आपकी राशि ?

देश में ईंधन के दाम बढ़ गए

आपको बता दें कि, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश में ईंधन के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल के बाद आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अगर बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में इसकी कीमत अब 949.50 रुपए हो गई है. नई कीमत आज से लागू हो चुकी हैं.  इससे पहले इसकी कीमत 899.50 रुपए थी.

यह भी पढ़ें:चीन में बड़ा विमान हादसा, अचानक जमीन पर आ गिरा प्लेन

अक्टूबर के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई

सूत्रों के अनुसार, देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले करीब पांच महीने से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था. यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तना तनी के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आया है. आपको बता दें कि, एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका सबसे ज्यादा स्तर है. अभी यह 118.50 डॉलर प्रति बैरल है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT