Earthquake: देर रात भूकंप से हिला दिल्ली एनसीआर, कई लोगों की हुई मौत

देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दो बार आए तेज झटके के कारण कई कॉलोनियों और मोहल्लों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

  • 430
  • 0

देर रात दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दो बार आए तेज झटके के कारण कई कॉलोनियों और मोहल्लों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके दोपहर 1.58 बजे महसूस किए गए. जो लोग सो रहे थे वे जाग गए और कुछ रुकने के बाद दो बार झटके के कारण अपने घरों से बाहर आ गए. वहीं, भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की मौत हो गई है. इन लोगों की मौत डोती जिले में एक मकान गिरने से हुई है.

भूकंप की जानकारी

कुछ भयभीत लोगों ने अपने घरों और दीवारों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद लोगों के फोन एक-दूसरे को भूकंप की जानकारी देने और उसकी पुष्टि करने के लिए बजते रहे. जानकारों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 से ज्यादा थी. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.

कई हिस्सों में भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका उपरिकेंद्र नेपाल में जमीन से 10 किमी नीचे था. आपको बता दें कि उत्तर भारत में महज पांच घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले मंगलवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई. वहीं, मंगलवार को 24 घंटे के भीतर नेपाल में यह तीसरा भूकंप था.

बता दें कि भूकंप के झटके लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ बरेली आदि शहरों में भी महसूस किए गए. वहीं, एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी झटके महसूस किए गए. इस दौरान कई जगहों से लोगों के अपने-अपने बिस्तर तक उठने की खबरें आईं. हालांकि राहत की बात यह रही कि इन जगहों से किसी तरह के हादसे की खबर नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT