Story Content
राजस्थान के जैसलमेर में जोधपुर रोड स्थित टायर ट्यूब पंचर की दुकान के आगे नाले के ऊपर रखी पट्टी पर कुछ लोग खड़े थे. अचानक ही वो टूट गई और ऊपर खड़े लोग नाले में गिर गए. ये घटना 7 अप्रैल की बताई जा रही है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कोई जनहानि नहीं हुई है.
अचानक जमीन में धंसे कई लोग
आपको बता दें नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए। एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई। गनीमत रही कि नाला सूखा था। पांचों को केवल हल्की चोटें लगीं। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक बात करते-करते अचानक नाले में गिरते नजर आ रहे है। मामला जैसलमेर का है। दरअसल, रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी में मुख्य सड़क पर श्रवण चौधरी की टायर पंक्चर की दुकान है।
यह भी पढ़ें : Uber के बाद अब Ola ने भी बढ़ाया किराया, कैब चालकों ने बताई वजह
दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है। नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढंका गया है। फिलहाल नाला सूखा है। दुकानदार के साथ दो युवक काम कर रहे थे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.