Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हवा में उड़ने वाली कार में सफ़र का सपना हुआ पूरा, इस देश में हुई सफल परीक्षण

उड़ने वाली कार ने रचा इतिहास

Advertisement
Instafeed.org

By Bharti | खबरें - 01 July 2021

सड़क पर कार चलाने का शौक तो काफी लोगों का पूरा हो जाता है लेकिन अब लोगों का हवा में कार उड़ाने का भी शौक पूरा हो सकता है.

ऐसा सोच कर ही काफी आश्चर्य होता है. यह किसी सपने से कम नही लगता लेकिन अब ये सपना नही सच बन चुका है. जी हां, इसी तरह की उड़ने वाली एक कार ने अब एक ऐतिहासिक उड़ान भर ली है.

इस उड़ने वाली कार को एयरकार नाम की कम्पनी ने बनाया है और इस कार ने 28 जून को स्लोवाकिया के दो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच उड़ान भरी थी. इन दोनों एयरपोर्ट के बीच की दूरी को नापने के लिए इस कार को केवल 35 मिनट लगे थे. इस कार को सड़क पर चलने वाली कार से उड़ने वाली कार में बदलने में सिर्फ तीन मिनट लगते हैं.  इस कार का इंजन 160 हॉर्स पावर का बीएमडब्ल्यू का इंजन लगा है. 


कार की हवा में है 170 किमी की रफ्तार

एक बार के तेल भरने पर यह कार लगभग 8200 फुट की ऊंचाई और साथ ही क़रीब 1000 किमी तक उड़ान भर सकती है. इस कार में एक फ़िक्स प्रोपेलर और पैराशूट लगा हुआ है. यह कार हवा में 170 किमी प्रतिघंटे की तेजी से उड़ान भर सकती है.अभी तक यह कार ने 40 घंटे की उड़ान भर चुकी है.  यह कार उड़ने में 2 मिनट और 15 सेकंड लेती है.


इतने समय में बन पाई थी यह कार 

फ्लाइंग कार को स्लोवाकिया की कंपनी Klein Vision पिछले 30 सालों से बनाने में जुटी है. इस हाइब्रिड कार के निर्माता प्रोफेसर स्टीफन क्लेन के मुताबिक यह कार लगभग 1,000km की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इस फ्लाइंग कार को हवा में 40 घंटे तक उड़ाया जा सकता है. हाइब्रिड व्हीकल एयरकार और बीएमडब्ल्यू इंजन से लैस है. यह नियमित पेट्रोल-पंप ईंधन पर चलती है लेकिन ड्रोन-टैक्सी प्रोटोटाइप के परे यह वर्टिकल उड़ान नहीं भर सकती इसलिए कार को उड़ान भरने के लिए रनवे की जरूरत होती है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.