Omicron के बढ़ते मामलों पर सरकार सख्त, 10 राज्यों में भेजी जाएगी स्पेशल टीम

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप मच गया है. केंद्र सरकार ने ओमाइक्रोन के तेजी से प्रसार को देखते हुए 10 राज्यों में टीमें भेजने का फैसला किया है.

  • 1203
  • 0

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप मच गया है. केंद्र सरकार ने ओमाइक्रोन के तेजी से प्रसार को देखते हुए 10 राज्यों में टीमें भेजने का फैसला किया है. टीम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. आपको बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 415 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 115 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चेतावनी! Diavol PC वायरस से रहे सावधान, भारत सरकार ने दी चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये टीमें 10 राज्यों में जाएंगी जहां ओमाइक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिन राज्यों में केंद्रीय टीम भेजी जाएगी वे हैं- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब.

ये भी पढ़ें- Omicron: योगी ने किया बड़े फैसले का ऐलान, अब यूपी में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू 

ओमिक्रॉन के चलते जारी किया गया अलर्ट

ओमिक्रॉन को लेकर चीजें तेजी से बिगड़ रही हैं. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले हर 10 में से 9 लोग ओमाइक्रोन से संक्रमित हो रहे हैं. यह डेटा भारत में ओमिक्रॉनसे संक्रमित 183 मरीजों पर किए गए एक अध्ययन के बाद जारी किया गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 27 फीसदी मामले ऐसे हैं जिन्होंने विदेश यात्रा नहीं की है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT