Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के समय में हुआ बदलाव, जानिए क्या है वजह

Gyanvapi ASI Survey News: वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर के ASI(भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन आज सर्वेक्षण के समय में बदलाव किया गया है.

Advertisement
Image Credit: ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वेक्षण जारी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 07 August 2023

Gyanvapi ASI Survey News: वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर के ASI(भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) का काम तेजी से चल रहा है. सावन के सोमवार को देखते हुए सर्वे के समय में बदलाव किया गया है. आज सर्वे 11 बजे से शुरु होगा. सावन के सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार आते हैं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि सोमवार को आज सर्वे का चौथा दिन है. 

हिंदू पक्ष के वकील बयान 

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सुधीर त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "सर्वे का काम चल रहा है. सर्वे में अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सहयोग कर रही है. सर्वे शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि आज सावन महीने का पांचवां सोमवार है."

रविवार को तीन गुंबदों का सर्वे किया गया

इससे पहले बीते दिन रविवार को ज्ञानवापी संरचना को पूरी तरह से समझने के लिए सैटेलाइट के जरिए इसकी 3डी मैपिंग की गई थी. ज्ञानवापी की तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया. रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला था. सर्वे के दौरान ज्ञानवापी में एएसआई के 58 लोग, हिन्दू पक्ष से 8 लोग और मुस्लिम पक्ष से तीन लोग मौजदू रहे. कोर्ट के आदेशानुसार सर्वे की टीम को 2 सिंतबर तक रिपोर्ट देनी है.

हिंदू मंदिरों में दिखने वाली अलमारियां मिली

रविवार को गुंबदों का सर्वे किया गया, जिसमें इन गुंबदों की गोल छत मिली है. इस पर कई तरह के डिजाइन हैं. यहां की दीवारों पर मंदिरों में दिखने वाली 20 से अधिक दीवार में बनी अलमारियां मिली हैं. इन आलों की संरचना व आसपास उभरे कुछ चिन्ह मिले हैं जिनकी 3डी मैपिंग की गई है.

गुंबदों की फोटोग्राफी, माप और मानचित्रण किया गया 

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा कि तीनों गुंबदों की फोटोग्राफी, माप और मानचित्रण किया गया है। संपूर्ण परिसर का अध्ययन किया जा रहा है. जीडीपीआर मशीनों का भी उपयोग कर रहे हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.