Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Drug Seized: गुजरात में 350 करोड़ की हेरोइन जब्त

हेरोइन सप्लाई का काम बंद होने का नाम का नहीं ले रहा है. केरल के बाद अब गुजरात में एटीएस (Gujarat ATS) के साथ संयुक्त ऑपरेशन में भारती तट रक्षक (ICG) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 08 October 2022

हेरोइन तस्करी का काम बंद होने का नाम का नहीं ले रहा है. केरल के बाद अब गुजरात में एटीएस (Gujarat ATS) के साथ संयुक्त ऑपरेशन में भारती तटरक्षक (ICG) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार तड़के जॉइंट ऑपरेशन में अल साकर नाम की पाकिस्तानी नाव को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास कब्जे में लेकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तानी नाव से 50 किलो हेरोइन बरामद की गई. जिसकी बाजार में कुल कीमत 350 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इसे आगे की जांच के लिए राज्य के जखाऊ बंदरगाह लाया जा रहा है.

भारतीय तट रक्षक के एक अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तानी नाव के आने की सूचना पहले मिली थी. इसके बाद टीम पूरी तरह से निगरानी रखी हुई थी. इसके बाद आज सुबह यानी की शनिवार को पाकिस्तानी नाव को पकड़ लिया गया. पाकिस्तानी नाव अल साकर में 350 करोड़ की हेरोइन के साथ 6 लोगों को पकड़ा गया. 

ये भी पढ़े- 1200 करोड़ की 200 किलो हिरोइन का जखीरा जब्त

आईसीजी की ओर से एटीएस के साथ चलाए जा रहे यह छठा ऑपरेशन है. यह एक महीने के कम समय में दूसरी घटना है. इससे पहले 14 सितंबर को पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. ड्रग्स से लदी पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा क्षेत्र के 6 मील अंदर से पकड़ा गया था. आईसीजी और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में यह पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी. इसके अलावा नौका चालक दल के सदस्य 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था

केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त

इससे पहले  केरल में एनसीबी और नौ सेना की संयुक्त टीम ने 1200 करोड़ रुपये के कीमत की 200 किलो हेरोइन का जखीरा जब्त किया है. हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा एक ईरानी जहाज में मिला है. प्रारंभिक जांच में आ रही जानकारी के मुताबिक इस जहाज को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचाया जाना था और इस खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था. हेरोइन के साथ जहाज में 6 ईरानी लोगों को भी पकड़ा गया है. सूत्रों को कहना है कि, इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी नेटवर्क का हाथ हो सकता है. अधिकारियों ने बताया है कि, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.