जहांगीरपुरी हिंसा पर गृह मंत्रालय ने लिया एक्‍शन, 5 आरोपियों पर लगाया गया NSA

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. गृह मंत्रालय ने हिंसा में शामिल 5 आरोपियों पर NSA लगाया है.

  • 753
  • 0

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है. गृह मंत्रालय ने हिंसा में शामिल 5 आरोपियों पर NSA लगाया है. इन 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट करके शेयर की जानकारी

गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार, सलीम, सोनू शेख, दिलशादी और अहिद के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:श्रीलंका में गहराया संकट, एक प्रदर्शनकारी की पुलिस की गोली से मौत


एक तरफ पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने कार्रवाई की है तो दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में लगी हुई है. मंगलवार देर शाम दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के एक अन्य आरोपी गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर लिया है. गुलाम रसूल पर सोनू शेख को गोली मारने के लिए हथियार सप्लाई करने का आरोप है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT