Story Content
पति की बेवफाई के लिए बड़ी से बड़ी सजा क्या हो सकती है या पति को उसकी बेईमानी के लिए अधिकतम सजा क्या दी जा सकती है. सवाल अजीब लग सकता है, पत्नी अपने पति को उसकी बेवफाई की हद तक मार सकती है.
क्या कोई पत्नी अपने पति को मार कर टुकड़े-टुकड़े करके खा सकती है यह सुनकर आपके मन में घृणा आ सकती है. आपको मिचली भी आ सकती है और आप डर से भी डर सकते है. यह भी हो सकता है कि आपने किसी उपन्यास या कहानियों में कुछ ऐसे किस्से पढ़े हों. यह कहानी है ईरान की राजधानी तेहरान की जहां पुलिस ने 22 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है और जब उन पर लगे आरोपों का खुलासा हुआ तो ईरानी पुलिस समेत पूरी दुनिया दंग रह गई. आरोप है कि महिला ने अपने ही पति की चाकू मारकर हत्या कर दी और फिर उसकी लाश के कई टुकड़े कर दिए.
लाश को टुकड़े-टुकड़े करके हांडी में डालकर पकाकर अपना निवाला भी बना लिया. पति की गलती थी की उसका चक्कर किसी पराई महिला के साथ चल रहा था जिस कारण गुस्साई महिला ने अपने शौहर की बिरयानी बना दी




Comments
Add a Comment:
No comments available.