Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दाढ़ी कटा नहीं तो तलाक ले लूंगी', इमाम ने की SSP कार्यालय में की शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक इमाम की पत्नी दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की लगातार धमकी दे रही है. जानिए पूरा मामला.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 25 November 2021

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक इमाम की पत्नी दाढ़ी रखने पर शादी तोड़ने की लगातार धमकी दे रही है. महिला बोली- मैं मॉडल गर्ल हूं, मुझे बिना दाढ़ी वाला पति चाहिए. दाढ़ी को लेकर हुए विवाद के बीच इमाम ने एसएसपी से शिकायत की है. अभी तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:-भारतीय नौसेना में शामिल होगी सबसे घातक पनडुब्बी INS Vela

शिकायत करने आए इमाम ने कहा कि जून 2020 में मेरी शादी हुई थी, मेरा परिवार कहता है कि तुम्हारी दाढ़ी काट दो, क्योंकि मैं एक मॉडल लड़की हूं, क्योंकि मैं एक धार्मिक स्थान पर इमाम हूं, मैं ऐसा नहीं कर सकता, इसलिए मैंने शिकायत की क्योंकि मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हो गया हूं.

ये भी पढ़ें:-Delhi: जहरीली गैस फैलने से दहशत, 12 से ज्‍यादा लोग अस्‍पताल में भर्ती

शिकायतकर्ता ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी दाढ़ी काटने की धमकी देती रही, एक दिन उसने कहा कि मैं एक मॉडल गर्ल हूं, मैं इस तरह नहीं रह सकती. तो दाढ़ी कटवा लो, मेरी पत्नी शादी के बाद से लगातार दाढ़ी काटने को लेकर बहस कर रही है, मेरा अपने माता-पिता से विवाद है. वही इमाम ने एसएसपी कार्यालय में आकर शिकायत की.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.