Story Content
पंजाब में अभी हाल ही में पीएम की सभा से पहले हुई सूरक्षा में हुई ढिलाई पर जासूसी एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और इस पूरे केस की छानबीन तह में घुस के कर रही है. होम मिनिस्ट्री के जाँच दल ने फिरोजपुर जाकर मामले की तहकीकात की और फिरोजपुर के कुलगढ़ी थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध एफआईआर फाइल की.
ये भी पढ़े :विधायक जी पड़ा थप्पड़ या मिली प्यार की थपकी ?
पंजाब पुलिस द्वारा अंजान लोगों के विरूद्ध IPC Section 383 के अंतर्गत FIR दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री की रैली में विघ्न डालने वालों ने स्वयं वीडियो बनाकर इस बात की पुष्टि कर दी. जिसे ज़ी चैनल ने अपनी जांच के बाद टेलेकास्ट किया था. BKU ने पूरी पूर्व नियोजित योजना के तहत प्रधानमंत्री की सभा स्थगित कराने के लिए लोगों को इकटठा किया . सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पंजाब सरकार ने भी दो सदस्यों की टीम बनाकर जाँच शुरू करवा दिया है. वहीं दूसरी ओर होम मिनिस्ट्री की जाँच टीम भी सबूतों की खोज में पंजाब पहुँच चुकी है. लेकिन सोचने वाली बात यह रही की पुलिस ने विघ्नकर्ताओं के विरूद्ध केस ना दर्ज करते हुऐ अज्ञात लोगों के विरूद्ध ही केस फाइल किया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.