Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लालू यादव सिंगापुर से भारत के लिए रवाना, बेटी रोहिणी ने दी जानकारी

रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 February 2023

राष्ट्रीय जनता दल (RJD)अध्यक्ष लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद सिंगापुर से आज भारत वापस आ रहे हैं. यह जानकारी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने खुद ट्वीट कर दी है. रोहिणी ने ट्वीट कर लिखा, "आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा."

लालू को डॉक्टर्स ने दी ये सलाह

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया कि आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सभी के नेता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर है. डॉक्टर्स ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा. ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर डॉक्टर्स ने मना किया है. अगले ट्वीट में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा कि डॉक्टर्स ने कहा है कि अगर किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है. पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें. ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है.

बीते साल अक्टूबर में सिंगापुर गए थे लालू 

गौरतलब है कि चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव 11 अक्टूबर को किडनी का उपचार कराने सिंगापुर गए थे. लालू यादव को कोर्ट ने उपचार कराने के लिए विदेश जाने की इजाजत सशर्त दी थी. लालू यादव की ओर से पासपोर्ट की वैधता अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए इसे रिलीज करने की मांग की गई थी.  

5 दिसंबर 2022 को हुई थी किडनी ट्रांसप्लांट

आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी डोनेट किया है. लालू की सात बेटियों और दो बेटों में रोहिणी दूसरे नंबर की बेटी हैं. लालू यादव को किडनी देने के बाद एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में रोहिणी ने कहा था, ''मैंने डिसाइड किया है कि मेरे मरने के बाद मेरे ऑर्गन डोनेट किए जाएं. डोनेशन बुरी बात नहीं है. आप मरने के बाद भी लोगों को जीवनदान देकर जा रहे हो.''

''ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग पर रोहिणी ने कही थी बड़ी बात 

उन्होंने कहा कि, ''ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग होती है, मासूम बच्चों, बेटियों को मार देते हैं, अंग निकाल लेते हैं, बेच देते हैं. यह सब रुकना चाहिए. डोनेशन से बड़ा कोई पुण्य नहीं है. आप कितना भी पढ़ लीजिए अगर आप मां-बाप की सेवा नहीं करेंगे तो अच्छे नागरिक कैसे बनेंगे.'' लालू यादव के देश वापसी के बाद एकबार फिर वह राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं.

किडनी ट्रांसप्लांट  के बाद रोहिणी का ट्वीट 

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने कहा था, ''मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और पापा (लालू यादव) भी ठीक हैं. आप  सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है. आप सबकी प्रार्थना काम आई है. दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है.  आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है. मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है.'' 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.