Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कोरोना के सबसे कम मामले, जानिए देश में वायरस की संख्या ?

भारत में कोविड-19 ने जितनी तेजी से अपनी पकड़ बनाई थी. आज उतनी ही तेजी से कोरोना घटते मामलों की तरफ बढ़ चुका है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या में घटौती हुई है वहीं दूसरी ओर सक्रीय मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 14 March 2022

भारत में कोविड-19 ने जितनी तेजी से अपनी पकड़ बनाई थी. आज उतनी ही तेजी से कोरोना घटते मामलों की तरफ बढ़ चुका है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या में घटौती हुई है वहीं दूसरी ओर सक्रीय मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें:राजस्थान के अलवर में बदमाश एटीएम उखड ले गए, जानिए कितना था कैश

कितनों की हुई मौत

आपको बता दें कि, कोरोना की जकड़ कम हो चुकी है. भारत में 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के 3,116 नए मामले सामने आए. ये पिछले 676 दिनों में संक्रमण के सबसे कम रोजाना के मामले हैं. वहीं संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 38,069 रह गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 47 मरीजों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें:सात प्रमुख शहरों में बिके 480 शो के टिकट, 550 से अधिक शो जल्द ही हाउसफुल होंगे: 'द कश्मीर फाइल्स' एक ब्लॉकबस्टर हिट

कोरोना कितना काम कितना ज्यादा

अब कोरोना से धीरे-धीरे निजात मिल रही है. यदि बात करें संक्रमित मरीजों के ठीक होने की तो अभी कोरोना से पीड़ित इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 0.09 प्रतिशत है. कोविड से ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ है और यह दर 98.71 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर सक्रिय मामलों की संख्या में 2,490 की कमी आई है. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 38,069 हो गई है. कोरोना के इस पैमाने को देखकर कहा जा सकता है की कोरोना के मामले अब हर रोज कम हो रहे हैं और लोगों ने भी सावधानी बरतनी कम कर दी है. ज्यादातर राज्यों में कोरोना पाबंधियों को भी हटा लिया गया है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.