Story Content
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। यहां पर एयरफोर्स का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर खेतों में जाकर गिर गया और जलकर खाक हो गया। हालांकि फाइटर प्लेन में मौजूद दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्लेन क्रैश क्यों हुआ इस बात का पता फिलहाल नहीं लग पाया है। ये हादसा नरवर तहसील के दबरासानी गांव में हुआ है। प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने काफी सूझबूझ दिखाई।, जिसकी वजह से कई घर बच गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और अधिकारी मौके पर जा पहुंचे।
इससे पहले जनवरी महीने की 5 तारीख को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर रुटीन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो पायलट और 3 अन्यू क्रू मेंबर मौजूद थे। 3 ने शहादत दी थी। ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था। इसके अलावा 4 नवंबर 2024 को यूपी के आगरा में एक मिग-29 विमान हादसे का शिकार हो गया था। समय रहते पायलट ने विमान से निकलकर अपनी जान बचाई थी।
उत्तराखंड में हुआ था विमान हादसा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 अगस्त 2024 को उत्तराखंड के केदारनाथ में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। हेलिकॉप्टर को मरम्मत के लिए एयरफोर्स के विमान की मदद से गौचर हेलीपैड पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान थारू कैंप के पास नदी में गिर गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।




Comments
Add a Comment:
No comments available.