Story Content
मेरठ पति हत्याकांड मामले में कई बड़े ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। पति को मारने के लिए रविता ने बहुत खतरनाक कदम उठाया था, जिसको लेकर अब कई सारे खुलासे हो रहे हैं। आठ साल तक साथ रहने के बाद रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति अमित को मौत की घाट उतारने का काम किया था। इस वारदात में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पहले तो पति की गला दबाकर हत्या की फिर शव के पास जिंदा सांप को छोड़ दिया, ताकि सबको ये लगे कि सांप के डसने के चक्कर में पति की मौत हुई है।
मेरठ हत्याकांड में एसपी देहात ने इस बात की जानकारी दी कि रविता अपने पति और बच्चों के साथ देवी दर्शन करने के लिए सहारनपुर गई हुई थी। वापस आते वक्त रास्ते में उसने अपने प्रेमी अमरदीप को फोन किया और उसी रात अमित को मार डालने की बात कही। उसी दिन सांप भी खरीदा गया था। इस बात की जानकारी जब अमरदीप ने रविता को दी तो उसने कहा आज रात इसे खत्म कर देते हैं। इसके बाद लोगों ने मिलकर पति को मार डाला।
इस तरह सामने आई सारी सच्चाई
रविवार सुबह अमित उर्फ मिक्की का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ मिला। उसके पास में ही जिंदा सांप पड़ा मिला था। परिवारवालों को लगा कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई है। सपेरा बुलाया गया, जब सांप पकड़ा गया और वन विभाग ने उस सांप को जंगल में छोड़ दिया। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सच्चाई सामने आई तो पता चला मौत सांप के डसने से नहीं, बल्कि गला दबाकर हुई थी। एसपी देहात ने बताया कि जब इस मामले को लेकर पूछताछ की गई तब जाकर सारी सच्चाई सामने आई। रविता ने बताया कि उसका पति अमित उसके साथ मारपीट करता था।




Comments
Add a Comment:
No comments available.