सुकमा में 7 युवकों का किया अपरहण, बचाने गए ग्रामीण भी नहीं लौटे वापस

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में युवकों के अपहरण के लिए नक्सलियों पर लगा आरोप है. जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के कुंदेड़ और आसपास के गांवों के 7 युवकों को नक्सली अपने साथ जंगल में लेकर चले गए हैं

  • 997
  • 0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में युवकों के अपहरण के लिए नक्सलियों पर लगा आरोप है. जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के कुंदेड़ और आसपास के गांवों के 7 युवकों को नक्सली अपने साथ जंगल में लेकर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार की सुबह नक्सली गांव में आए थे और अपने साथ युवकों को लेकर चले गए.

अब युवकों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. क्षेत्र के कुछ जन प्रतिनिधि और ग्रामीण लोग युवकों को छुड़ाने के लिए जंगल गए, लेकिन जानकारी मिली है कि अब तक उन सभी युवकों को वापस नहीं ला पाए हैं. पुलिस भी उन सभी युवकों की वापसी का इंतजार कर रही है.

सुकमा के एसपी सुनील शर्मा के द्वारा बताया गया कि पुलिस फिलहाल इस बात का पता लगा रही है कि सभी युवक अपनी रजामंदी से गए हैं या फिर नक्सली उन्हें जबरदस्ती अपने साथ ले गए. वही प्रतिनिधियों की वापसी का इंतजार है जो युवकों को वापस लेने गए थे. उनकी वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. 

नक्सल हिंसा

 बस्तर संभाग में नक्सल हिंसा के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बीजापुर के गंगालुर में बीते मंगलवार को अपने ही एक पुराने साथी की नक्सलियों ने मिलकर हत्या कर दी और मारने के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया. मृतक की जानकारी से पता चला कि मृतक 9 सालो से नक्सल संगठन में काम कर रहा था, लेकिन बाद में अपने गांव वापस आकर खेती किसानी कर रहा था. जिसके बाद नक्सलियों ने उसको मार दिया.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed