Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

NIA का आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क पर ताबड़तोड़ छापेमारी, बिश्नोई गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार

एनआईए ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान गैंगस्टर को हथियार आपूर्ति कनरे वाले और उनकी मदद करने वाले ऑपरेटरों को निशाने पर लिया. पंजाब में मुक्तसर के लखबीर सिंह अबोहर के नरेश के साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ी भी निशाने पर रहे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 23 February 2023

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर-ड्रग स्मगलर के नेटवर्क पर धावा बोला है. एनआईए ने खालिस्तानी और गैंगस्टर का खुलासा किया है. साथ ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग लॉरेंश बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम करते थे. एनआईए ने अब इस केस में आगे की कार्रवाई कर रही है.

एनआईए ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें लखवीर सिंह, लकी खोखर, दलीर बिश्नोई, हरप्रीत, हरिओम और सुरिंदर हैं. बता दें कि एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है. मंगलवार को 8 राज्यों के 76 ठिकानों पर छापेमारी की थी. एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र में छापेमारी  की थी. 

हथियार आपूर्ति करने वालों को बनाया निशाना

एनआईए ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान गैंगस्टर को हथियार आपूर्ति करने वाले और उनकी मदद करने वाले ऑपरेटरों को निशाने पर लिया. पंजाब में मुक्तसर के लखबीर सिंह अबोहर के नरेश के साथ ही कई कबड्डी खिलाड़ी भी निशाने पर रहे. एनआईए के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नागपाल अंबिया और महाराष्ट्र के बिल्डर संजय बियानी की हत्या की साजिश से जुड़े थे. पिछले साल पंजाब में इन दोनों की हत्या कर दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया था कि इन दोनों की हत्या के पीछे जेलों में सजा काट रहे गैंगस्टरों ने रची थी. 

हथियार और कैश बरामद

बता दें कि सिंतबर से पहले सप्ताह में तीन एफआईआर दर्ज करने के बाद ये NIA का पांचवां छापा था. एजेसी ने छापेमारी के बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण,राइफल, कारतूस, 9 पिस्टल के साथ ही 2.3 करोड़ का कैश भी बरामद किया था. जेलों में बंद गैंगस्टरों से पूछताछ और पहले मिले सुबूतों के आधार पर एनआईए ने रेड का फैसला किया था. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.