एक बार फिर मंडराया कोरोना का खतरा, दिल्ली में बढ़ी संक्रमितों की संख्या

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलो ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली में 8 जून को 550 मामले दर्ज किए गए और एक की मौत हो गई.

  • 595
  • 0

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलो ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली में 8 जून को 550 मामले दर्ज किए गए और एक की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटो में 5,337 मामले सामने आए है और अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : देश में बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का खतरा, इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली में बढ़ा कोरोना

आपको बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार चढाव के साथ बदलाव जारी है. सूत्रों के अनुसार, हाल के आंकड़े 8 जून को दिल्ली में 550 मामले दर्ज किए गए, जबकि एक की मौत हो गई. नए आंकड़ो के साथ राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.84 फीसदी हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले 19,09,991 पहुंच गए हैं और अब तक 26,214 लोगों की जान जा चुकी है. 15 मई के बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले आए है. 15 मई को 613 संक्रमित मिले और संक्रमण दर 2.74 फीसदी रही है.

यह भी पढ़ें : फसलों को खराब करते हैं ये हानिकारक कीट, जानिए इसके रोकथाम के उपाय

पिछले एक हफ्ते के आंकड़े

पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो ये मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. 7 जून को दिल्ली में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उधर 6 जून को कोविड-19 के 247 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.47 फीसदी रही. 5 जून को शहर में कोविड-19 के 343 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 1.91 प्रतिशत रही.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT