Story Content
डीजीसीए ने दुबई से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के एक विमान के पायलट पर कार्रवाई करने को कहा है. पायलट ने 26 फरवरी को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था. फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने शिकायत की कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री दी और दोनों वहां एक घंटे से ज्यादा रुके. उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एयरलाइन ने जांच तक पायलट को ग्राउंड कर दिया है.
महिला मित्र का स्वागत
पायलट पर कॉकपिट को लिविंग रूम जैसा दिखाने का आरोप है. उसने केबिन क्रू को अपनी महिला मित्र का स्वागत करने का निर्देश पहले ही दे दिया था. पायलट पर यह भी आरोप है कि उसने बिजनेस क्लास में अपने दोस्त को खाना खिलाया था. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
आरामदायक बेड लगवा दिया
क्रू मेंबर की शिकायत के मुताबिक, पायलट ने केबिन क्रू से पूछा था कि क्या बिजनेस क्लास में कोई सीट खाली है. क्योंकि उसकी सहेली इकोनॉमी क्लास में सफर कर रही थी. पायलट चाहता था कि इसे अपग्रेड किया जाए. क्रू मेंबर ने उन्हें बताया कि कोई सीट खाली नहीं है तो पायलट ने कॉकपिट में ही आरामदायक बेड लगवा दिया. इसके अलावा उन्होंने वहां जलपान और शराब की व्यवस्था करने को भी कहा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.