Corona की तीसरी लहर से ऐसे लडेंगे 1 लाख वॉरियर्स, पीएम ने शुरू किया ये महाअभियान

पीएम Narendra Modi ने ऐसे महाअभियान की शुरूआत की है, जिसके चलते Corona को ऐसे मात देंगे वॉरियर्स.

  • 1650
  • 0

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 18 जुलाई  को कोरोना (Coronavirus) योद्धाओं को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खास प्रशिक्षण प्रोग्राम की शुरूआत की है. 111 ट्रेनिंग सेंटरों से उन्होंने इसकी शुरुआत की है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हर तरह की सावधानी को रखते हुए आने वाली चुनौतियों से हमें निपटने के लिए देश की तैयारियों को और ज्यादा बढ़ना होगा. 

{{img_contest_box_1}}

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज देश में लगभग 1 लाख फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स तैयार करने का इस वक्त महाअभियान शुरु हो रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए इस वायरस का बार-बार बदलता स्वरूप किस तरह की चुनौतियां हमारे सामने ला सकता है. अभी भी ये वायरस हमारे बीच बना हुआ है. इसके म्यूटेड होने की संभावना तक इस वक्त बनी हुई है. इस महामारी ने दुनिया के हर देश, हर संस्था, हर समाज, हर परिवार, हर इंसान के सामर्थ्य को बार-बार परखा है. वहीं इस महामारी ने साइंस, सरकार, समाज, संस्था और व्यक्ति के रूप में हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करने के लिए सतर्क भी किया है.’’

ये भी पढ़ें: भारत में कम होता दिखा Corona का कहर, जानिए आज किस तरह से थमी इसकी रफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘’कोरोना से लड़ रही वर्तमान फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. ये कोर्स 2-3 महीने में ही पूरा हो जाएगा, इसलिए ये लोग तुरंत काम के लिए उपलब्ध भी हो जाएंगे. इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंट लाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.’’

ये भी पढ़ें:  शुरू हुई Salman Khan के शो Bigg Boss 15 की तैयार, 6 महीने तक चल सकता है सीजन!

साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘’बीते 7 साल में देश में नए एम्स, नए मेडिकल कॉलेज, नए नर्सिंग कॉलेज के निर्माण पर बल दिया गया है. इनमें से कई ने काम करना भी शुरु कर दिया है. मेडिकल शिक्षा और इससे जुड़े संस्थानों में रिफॉर्म को भी सपोर्ट किया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, उम्मीदवारों को निःशुल्क ट्रेनिंग, स्किल इंडिया का सर्टिफिकेट, भोजन और आवास सुविधा, काम पर प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड और प्रमाणित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्राप्त होगा.’’


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT