Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Rahul Gandhi Speech in Parliament: लोकसभा में केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- 'मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई'

No Confidence Motion Debate: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Image Credit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 09 August 2023

No Confidence Motion: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन है. राहुल गांधी आज सदन में अपना भाषण दिया.

लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी धन्यवाद दिया 

राहुल गांधी ने सदन में भाषण की शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद से किया. उन्होंने कहा कि "सबसे पहले, मैं आपको (लोकसभा अध्यक्ष को) धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे (लोकसभा सदस्य के रूप में) फिर से बहाल किया."

राजनीति ने मणिपुर को मारा है: राहुल गांधी

इसके बाद राहुल गांधी ने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का कत्ल किया है.

राहुल गांधी ने पिछले भाषण का किया जिक्र 

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में पिछली बार अडानी के मुद्दे पर दिए गए अपने भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि, अध्यक्ष महोदय जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ. उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला. आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.