Story Content
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अचानक बीमार पड़ गए हैं. ऐसे में वह रविवार को रांची में होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की रैली में शामिल नहीं होंगे. इतना ही नहीं वह मध्य प्रदेश के सतना में होने वाली राहुल की रैली में भी शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
श्री राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां INDIA की रैली हो रही है। लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 21, 2024
जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां इंडिया की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार पड़ गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची में इंडिया अलायंस की रैली में शामिल होंगे.
भारत की रैली आयोजित
श्री राहुल गांधी आज सतना और रांची में प्रचार करने के लिए तैयार थे, जहां भारत की रैली आयोजित की जा रही है, लेकिन वह अचानक बीमार पड़ गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची जरूर लौटेंगे.
रैली में पहुंचे नेता शामिल
इस मेगा रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह समेत कई विपक्षी नेता पहुंच रहे हैं. इस रैली में राहुल गांधी को भी शामिल होना था. लेकिन खराब सेहत के कारण वह रैली में शामिल नहीं होंगे. रांची में होने वाली इस रैली से पहले भी 31 मार्च को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया अलायंस की एक जनसभा हुई थी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.