Story Content
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. बैठक लखनऊ में मुलायम सिंह के आवास पर हुई. इस मुलाकात के बाद गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
ये भी पढ़े : साउथ अफ्रीका में नया वैरिएंट, ब्रिटेन ने कोविड के नए बोत्सवाना वेरिएंट को लेकर किया आगाह
हालांकि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बैठक के बाद कहा कि उन्हें यह चुनाव नहीं देखना चाहिए. वह उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए थे. नेताजी हमारे पूज्यनीय हैं. मैंने हमेशा एक साथ अच्छे की कामना की है. लेकिन इस बार मैं बाहर था इसलिए उन्हें जन्मदिन की बधाई देने नहीं आ सका. इस मुलाकात के बाद राजा भैया ने भी ट्वीट किया है. करीब 15 मिनट तक राजा भैया मुलायम सिंह यादव के बगल में बैठे रहे.
बता दें, कुछ समय पहले राजा भैया ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह संख्या और बढ़ सकती है. सपा या किसी अन्य दल से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी तक किसी से बात नहीं की है. अब रघुराज की मुलायम से मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. चर्चाएं तेज हो रही हैं कि जनसत्ता दल के सपा के साथ गठबंधन करने की संभावना भी बढ़ गई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.