युवकों को फंसाने वाली रांची की ड्रग्स क्वीन हुई गिरफ्तार, ऐसे मारी थी धंधे में एंट्री

रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड में पुलिस ने ज्योति नाम की एक मॉडल को गिरफ्तार किया है, जिसका ड्रग्स के धंधे से जबरदस्त कनेक्शन था.

  • 2286
  • 0

झारखंड के रांची से जुड़ा एक गंभीर अपराधिक मामला सामने आया है. झारखंड के रांची में पुलिस ने एक मॉडल को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया है. मॉडल के साथ एक और शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप ये लगाया जा रहा है कि ये मॉडल युवाओं को टारगेट करती थी और ड्रग्स के कारोबार को चलाने का काम करती थी. पुलिस का ये दावा है कि मॉडल ज्योति  राजधानी रांची में ड्रग्स का कारोबार चलाने का काम करती थी. रांची  के सुखदेव नगर पुलिस ने महिला के साथ-साथ दो व्यक्तियों को इस गंभीर अपराध में गिरफ्तार किया है.

रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चल रहे ड्रग्स कारोबार पर पुलिस ने आखिरकार कार्रवाई की है. हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को धोखा देकर मौके से भागने में कामयाब हुआ है. गिरफ्तार हुई मॉडल का नाम ज्योति भारद्वाज बताया जा रहा है. वो पिछले ढाई साल से दिल्ली में रहती थी और हाल ही में रांची आई थी. गांधी नाम के ड्रग्स तस्कर से जुड़ने के बाद वो इस अवैध कारोबार से जुड़ी थी.

सामने आई जानकारी के मुताबिक ज्योति नशे की पुड़ियो को सप्लाई करने के लिए एजेंट की भर्ती किया करती थी और ड्रग्स लेने वाले युवकों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध धंधा करती थी. ज्योति को विद्यानगर से गिरफ्तार किया गया है. उसक पास से 28 ग्राम ब्रॉउन शुगर को बरामद किया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT