Story Content
समाजवादी विजय रथ यात्रा का छठा चरण आज से शुरू हो रहा है. अखिलेश यादव आज विजय रथ लेकर जौनपुर पहुंचेंगे. वह जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे. इसके अलावा वह जौनपुर जिले में 6 जगहों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मेगा इवेंट के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्वांचल को साधने की कोशिश की है. अब समाजवादी पार्टी (सपा) की बारी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश शक्ति वाराणसी से महज 65 किलोमीटर दूर जौनपुर में आज और कल परफॉर्म करेंगे, जहां कल और आज मेगा इवेंट हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-Vaccine नहीं लगवाने पर शख्स को लिटाकर जबरदस्ती लगाया इंजेक्शन, वायरल हुई Video
दरअसल, समाजवादी विजय रथ यात्रा का छठा चरण आज से शुरू हो रहा है. अखिलेश यादव आज विजय रथ लेकर जौनपुर पहुंचेंगे. वह जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगे. इसके अलावा वह जौनपुर जिले के 6 स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव भी आज जौनपुर में बिताएंगे रात.




Comments
Add a Comment:
No comments available.