Story Content
अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा के सांसद के ऊपर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान का अपमान करने का मामला सामने आया है. राजनीतिक राजनीति के मंच से बड़े-बड़े भाषण देने वाले और सांसद ने अपनी पार्टी के लोगों की आवाज उठाने वाले मुरादाबाद से के सपा सांसद डॉ एस टी हसन झंडा फहराने के दौरान राष्ट्रगान 'जन गण मन' ही भूल गए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें गर्ल्स शहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सपा के सांसद गर्ल शहीद पार्क में झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उन्होंने झंडा फहराया. सपा के सांसद और उनके कार्यकर्ता राष्ट्रगान गाने के लिए खड़े तो हुए लेकिन कोई मोबाइल चला रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था.
सावधान की स्थिति में कोई ना खड़ा था. जैसे तैसे राष्ट्रीय गान को शुरू किया गया, लेकिन राष्ट्रीय गान की लाइनें तक किसी भी नेता को याद ना थी. अधूरी लाइने गाकर सांसद और उनके कार्यकर्ता वहां से चले गए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.