देश में फिर लॉकडाउन की आहट, इन जिलों में मास्क न लगाने पर लगेगा जुर्माना

दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. वहीं पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. जिसको देखकर लग रहा है कि जल्द ही लॉकडाउन की शुरुआत होने वाली है.

  • 717
  • 0

देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है. यही नहीं तीसरी लहर रुकने के बाद जो पाबंदियां हटाई गईं, उन्हें अब धीरे-धीरे फिर से लागू किया जा रहा है. वहीं यूपी सरकार ने लखनऊ समेत 7 शहरों में फिर से मास्क अनिवार्य कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- Delhi में मास्क नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1,247 मामले सामने आए हैं. इनमें से 501 मामले अकेले दिल्ली के हैं. यानी दिल्ली में हर दूसरा संक्रमित मिला है. राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ समेत 7 जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है. जिन जिलों में मास्क अनिवार्य किया गया है उनमें लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- RRR की सफलता के बाद जूनियर NTR ने भी ली दीक्षा, 21 दिन तक रहेंगे नंगे पांवRRR की सफलता के बाद जूनियर NTR ने भी ली दीक्षा, 21 दिन तक रहेंगे नंगे पांव

मास्क नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सक्रिय हो गया और बुधवार सुबह बैठक बुलाई गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली में एक बार फिर से मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT