दिल्ली की खराब हवा ने बढ़ाई चिंता, केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली के सात बड़े इलाकों को खराब हवा की श्रेणी में शामिल किया गया है गुरुवार को इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच चुका था.

  • 1064
  • 0

दिल्ली के सात बड़े इलाकों को खराब हवा की श्रेणी में शामिल किया गया है गुरुवार को इन सभी इलाकों में हवा की गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच चुका था. अब राजधानी में पराली के धुए से होने वाला प्रदूषण बढ़कर 19% हो चुका है. विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ (SAFAR) के अनुसार शुक्रवार यानी आज पूरी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में शामिल है. 


ये भी पढ़े: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व महामहिम एचएम अनिल देशमुख को किया गिरफ्तार


दक्षिणी राज्य केरल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार सुबह दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे केरल में ऑरेंज अलर्ट है। दूसरी ओर, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु और पुडुचेरी, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मौसम साफ है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT