चाचा-भतीजा मिलकर लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव का होगा गठबंधन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बड़ा ऐलान सामने आया है, अखिलेश यादव का कहना है कि वो आगामी विधान सभा चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करने वाले हैं.

  • 1061
  • 0

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बड़ा ऐलान सामने आया है, अखिलेश यादव का कहना है कि वो आगामी विधान सभा चुनाव में अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करने वाले हैं. दोनों चाचा-भतीजा मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं. इस गठबंधन को चाचा शिवपाल यादव के लिए दिपावली के अवसर पर बड़ा तोहफा माना जा रहा है. ऐसा इस लिए क्योंकि शिवपाल सपा के साथ गठबंधन के लिए काफी दिनों से ताक लगाए बैठे हुए थे और लगातार बयान भी दे रहे थे. आपको बता दें पिछले कुछ दिनों पहले शिवपाल का कहना था कि उन्होंने अपनी तरफ से सभी प्रयास कर लिए हैं. जवाब अखिलेश की तरफ से आना बाकी है. अब जाकर अखिलेश ने गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव के समय चाचा-भतीजे में सियासी रंजिश देखने को मिली थी. अफवाहों के गलियारों से ये भी खबर आई थी कि चाचा-भतीजा की सियासी रंजिश मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर ही खत्म हो सकेगी लेकिन अखिलेश यादव ने दिवाली से पहले आपसी गठबंधन का ऐलान करके पहले ही सारी अटकलें खत्म करदी हैं. 

ये भी पढ़ें - 'सूर्यवंशी' का नया गाना 'नाजा' हुआ रिलीज़, अक्षय कुमार के साथ जमकर नाची कैटरीना

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT