दो सिर वाली अनोखी बछिया, लोगों ने कहा ईश्वर का चमत्कार

एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां बगहा गांव में दो सिर वाली बछिया ने जन्म लिया है. जन्म के बाद से ही पूरे गांव वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

  • 1254
  • 0

एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां बगहा गांव में दो सिर वाली बछिया ने जन्म लिया है. जन्म के बाद से ही पूरे गांव वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

एक किसान के घर दो सिर वाली बछिया ने लिया जन्म
पूरा मामला यह रहा की बगहा के सेमरा स्थित घुसुकपुर गांव में एक किसान के घर दो सिर वाली बछिया ने जन्म लिया है. लोग इसे कुदरत की देन मान रहे हैं. बछिया के दो मुंह, दो सिर, दो कान और चार आंखें हैं. ग्रामीणों के बीच में यह बछिया हैरानी व चर्चा का विषय बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पशु चिकित्सक डॉ. राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने बताया की जब वह गाय के प्रसव के लिए गए तो जन्म में काफी समय लग रहा था. इसके बाद पशुपालक राजेश यादव ने पशु चिकित्सक को बुलाया. काफी मशक्कत के बाद प्रसव सफलतापूर्वक करा लिया गया. फिलहाल गाय और बछिया दोनों ठीक हैं.
गांव वाले इसे इश्वरीय आशीर्वाद मान रहे हैं
आपको बता दें कि, पशु पालक इसे देखकर बेहद खुश हैं और गांव वाले इसे इश्वरीय आशीर्वाद मान रहे हैं. स्वस्थ बछिया को देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं है. क्युकी जन्म देते समय किसी ने नहीं सोचा था की गाय बच पाएगी. सूत्रों के अनुसार, प्रसव के बाद सब कुछ सामान्य था. लेकिन जैसे ही बछिया पर लोगों की नजर पड़ी. वहां खड़े लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. इसकी सूचना जब गांव के लोगों तक पहुंची तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. गांव के लोग इस अजीबो-गरीब बछिया को देखने के लिए जुटने लगे हैं. वहीं पशु पालक राजेश यादव ने बताया की इस गाय ने दो साल पहले एक स्वस्थ बछड़े को जन्म दिया था। उस समय सब कुछ सामान्य था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT