Uttar Pradesh: हल्दी की रस्म बनी खूनी, 13 लोगों की हुई मौत, जानें पूरा मामला!

हादसे में एक दर्ज़न से ज्यादा महिलाओं और बच्चों ने अपनी जान गवा दी. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शोक जताया.

  • 1197
  • 0

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नौरंगिया गांव में बुधवार रात कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक दर्ज़न से ज्यादा महिलाओं और बच्चों ने अपनी जान गवा दी. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर शोक जताया. दरअसल कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया स्कूल चोला में एक घर में शादी थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर के पास मौजूद कुएं पर खड़ी थीं. वहां हल्दी की रस्म निभाई जानी थी. महिलाओं और लड़कियों के खड़े होने की वजह से कुएं पर लगी स्लैब ज्यादा वज़न के कारण टूट गई और वो सब कुएं में गिर गईं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां से 13 लोगों की हादसे में जान गवाने की खबर सामने आई. बता दें स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने का आरोप भी लगाया है. 

देखें प्रधानमंत्री का ट्वीट

देखें यूपी के सीएम का ट्वीट


जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी

कुशीनगर के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया, "नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला में बुधवार रात करीब 10 बजे परमेश्वर कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर में शादी के लिए हल्दी की रस्म हो रही थी और कुछ महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठकर रस्म अदा कर रही थीं. इस दौरान वह जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुए में जा गिरे."


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT