Uttarakhand: 8000 किलों चरस के साथ पुलिस के दो सिपाही समेत चार गिरफ्तार

पिथौरागढ़ की पुलिस लाइन में तैनात सशस्त्र पुलिस के दो आरक्षक समेत चार लोगों को ऊधमसिंह नगर की किच्छा पुलिस ने 8,008 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

  • 3901
  • 0

पुलिस ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें पिथौरागढ़ के दो कांस्टेबल भी शामिल हैं, जो ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे. इनके पास से आठ हजार किलो चरस बरामद किया गया है. वर्दी की आड़ में तस्करी का यह धंधा चल रहा था. पुलिस ने बताया कि पिथौरागढ़ की पुलिस लाइन में तैनात सशस्त्र पुलिस के दो आरक्षक समेत चार लोगों को ऊधमसिंह नगर की किच्छा पुलिस ने 8,008 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े:Etah: सोते वक्त मकान का गिरा लेंटर, मां-बेटी की हुई मौत, बेटा घायल

{{img_contest_box_1}}

पुलिस विभाग का आरोप

8000 किलोग्राम से अधिक चरस में से 1,094 किलोग्राम एक कार के अंदर पाया गया जबकि 6,914 किलोग्राम दूसरी कार से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरक्षकों में दीपक पांडे और प्रभात सिंह बिष्ट पिथौरागढ़ पुलिस लाइन के सिपाही हैं. एक अन्य आरोपी विपुल सैला के पिता नैनीताल जिले में हेड कांस्टेबल हैं. वह सस्ते दामों पर खरीदता था और ऊंचे दामों पर बेचता था. ऊधमसिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चरस तस्कर गिरोह सुबह से ही चल रहा था. वर्दी की आड़ में वह चंपावत से सस्ते दामों पर चरस खरीद कर उधमसिंह नगर और अन्य इलाकों में तस्करी करता था. पकड़ी गई कारों में से एक वैगनआर और दूसरी होंडा अमेज है.

ये भी पढ़े:कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में सामने आए 80834 नए केस

कांस्टेबल को निकाल दिया जाएगा

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पिथौरागढ़ पुलिस के दोनों आरक्षक भारी मात्रा में चरस की तस्करी में पकड़े गए हैं और उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. भविष्य में भी यदि कोई पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे पुलिस बल से निष्कासित कर दिया जाएगा.

{{read_more}}


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT