Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी व लू का कहर, दिल्ली में जारी किया गया येलो अलर्ट

बढ़ते तापमान से लू से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी है. राजधानी दिल्ली में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया है.

  • 804
  • 0

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में दिन में तेज धूप की तरह आसमान से बारिश हो रही है. बढ़ते तापमान से लू से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लू चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना है. राजधानी दिल्ली में गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में लू और कई इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही दिन में दिल्ली का न्यूनतम तापमान आज 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यह भी पढ़ें:UP: पत्नी की जलती चिता पर कूदा पति, खुदकुशी करने की कोशिश  

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, तमिलनाडु में सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT