कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम ने करवट ली है. कहीं दोपहर में धूप निकली, वहीं शाम को ठंड बढ़ रही है. हालांकि कुछ राज्यों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी हैं. राजधानी दिल्ली में आज और कल बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- रूसी धमाकों से दहल उठा यूक्रेन, देखें तस्वीरें और वीडियो
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज हल्की बारिश होगी. वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी में कल भी भारी बारिश होगी.
ये भी पढ़ें:- डेटा खत्म होने के बाद कैसे चलेगा मोबाइल में इंटरनेट, जानिए नया तरीका
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दोपहर में धूप खिली रहेगी. इसके अलावा चंडीगढ़ में आज आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज बादल छाए रहेंगे. यहां का न्यूनतम तापमान आज 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.