Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बच्चों का ठंड में रखना होगा खास ख्याल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हरी सब्जियां हैं जरुरी

बच्चों को खाने में हरी सब्जियां ज्यादा दें, जैसे कि टमाटर और ब्रोकली. विटामिन सी वाले सिट्रस फल खाने को दें. विटामिन-सी से बच्चों को ठंड से रिकवरी जल्दी होती है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | लाइफ स्टाइल - 20 December 2021

ठंड का मौसम वाकई काफी मजेदार होता है लेकिन इसमें हम सचेत ना रहें तो दिक्कतें भी आ सकती है. इस मौसम में बच्चों पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है. ठंड के मौसम में सर्दी-जुखाम होने के आसार बढ़ जाते है. 10 साल से कम उम्र के बच्चों को ठंड ना लगे, इसके लिए बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाना जरुरी है. सर्दियों में बच्चों के खानपान का खास ख्याल रखना जरुरी होता है.

ये भी पढ़ें:-Share Market Today: शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक गिरा; निफ्टी 16,677 पर

बच्चों को खाने में हरी सब्जियां ज्यादा दें, जैसे कि टमाटर और ब्रोकली. विटामिन सी वाले सिट्रस फल खाने को दें. विटामिन-सी से बच्चों को ठंड से रिकवरी जल्दी होती है. 

ये भी पढ़ें:-पनामा पेपर्स केस में ईडी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

रिसर्च में बताया गया है कि बच्चों की सोने की अवधि भी ज्यादा होनी चाहिए  वैसे में सर्दी-जुखाम होने की संभावनाएं कम होती है. ऑस्ट्रेलिया में जो बच्चों पर गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं, उसके अनुसार बच्चों को 11 से 14 घंटे की अच्छी नींद लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए ये हैं बेस्ट और स्मार्ट तरीके, त्योहार बन जाएगा खास

इसके बाद आता है बच्चों को खेलने की आजादी दी जाए. सुनने में तो ये अटपटा लगता है पर यब सच है कि बच्चे जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ज्यादा इम्युन सिस्टम बढ़ेगा. बच्चों को हमेशा साफ-सुथरा रखें. गरम कपड़ें हमेशा पहना कर रखें.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.