सांप काटने पर तुंरत करें ये घरेलू उपाय, समय पर हो पाएगा इलाज

सांप के काटने पर ज्यादातर लोग सही इलाज न मिलने के कारण मर जाते है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सांप के काटने का इलाज करके इसके जहर को कम कर सकते हैं.

  • 2144
  • 0

सांप के काटने पर ज्यादातर लोग सही इलाज न मिलने के कारण मर जाते है. सांप के काटने के बाद उसका जहर शरीर से दिमाग तक फैलने में करीब 3-4 घंटे का समय लेता है. सर्पदंश का उचित उपचार उस व्यक्ति की जान बचा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सांप के काटने का इलाज करके इसके जहर को कम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- PKL 2021-22: संडे का दिन होगा रोमांचक भरा, भिड़ेगी ये 2 टीमें

सांप के काटने का घरेलू उपचार

घी

सर्पदंश होने पर रोगी को 100 मिलीलीटर घी दें और तुरंत उल्टी कराएं. इसके बाद गुनगुना पानी पीने के बाद उसे 10-15 बार उल्टी करवाएं. इससे सांप के जहर का असर कम होगा.

अरहर की दाल

अरहर की दाल को पीसकर रोगी को खिलाने से विष का प्रभाव कम हो जाता है. इसके अलावा संक्रमण का खतरा भी कम होता है.

बांझ कंटोला

इसे पीसकर तुरंत उन जगहों पर लगाएं जहां सांप ने काटा हो. इससे जहर का असर कम होगा और संक्रमण का खतरा भी कम होगा.

लहसुन

सांप के काटने पर लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर काटे हुए स्थान पर लगाएं. इसके बाद संक्रमण से बचाव के लिए थोड़ा सा शहद चाटें.

ये भी पढ़ें:- भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ पहला मुकाबला आज से

हल्दी

एंटीबायोटिक हल्दी में थोड़ा सा तेल मिलाकर घाव वाली जगह पर लगाएं. इससे खून में जहर नहीं फैलेगा.

तंबाकू

तंबाकू में पानी मिलाकर पोस्ट बनाएं. इसे सांप के काटे हुए स्थान पर लगाने से विष का प्रभाव कम हो जाता है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT